करारी/कौशांबी जन सामना। आदर्श नगर पंचायत करारी के प्रत्येक वार्डों में अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में सफाई कर्मियों द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया! विशेष सफाई अभियान के साथ प्रत्येक मोहल्लों के नालियों में ब्लीचिंग पावडर डालकर व सड़कों में झाड़ू लगाकर सफाई करवाई गई! विशेष सफाई अभियान के दरम्यान स्वयं उपस्थित करारी अधिशासी अधिकारी अंजनी मिश्रा ने सफाई कर्मियों से कस्बे के लोगों के संक्रमण बीमारी से बचाव हेतु कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में सफाई कराई गई! कोरोना से बचाव व रोकने के लिए शुरू से ही निरंतर कस्बे में सेनेटाइज दवा छिड़काव फॉगिंग करवाया गया जिससे किसी भी प्रकार की बीमारी कस्बे में न फैल सके। करारी ईओ अंजनी मिश्रा के शक्रियता का ही असर है जो कस्बे में बेहतरीन सफाई बनी रहती है। और ईओ खुद निरंतर सफाई पर गंभीरता दिखाते हुए हर वार्डों में सफाई करवाते रहते है ! और साफ कहा गया है कि साफ सफाई पर लापरवाही किसी कीमत पर बर्दास्त नही कि जाएगी। करारी ईओ अंजनी मिश्रा के इसी कड़वे लगन का परिणाम है जो कस्बे में बेह्तरीन सफाई बनी रहती है! इसी दरम्यान उपस्थित अंजनी मिश्रा ने कहा कि सफाई कर्मियों के कड़ी मेहनत व लगन से ही करारी में आज सफाई में बेहतर सुधार हुआ है! साथ ही ईओ ने कहा कि इसी तरह कस्बे में बेह्तरीन साफ सफाई करवाते रहेंगे| जिससे कस्बे में किसी भी प्रकार का संकरण न फैल सके। इस मौके पर सभासद महताब अंसारी लालमन आदि मौजूद रहे।