फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। जन आधार कल्याण समिति द्वारा उसायनी में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत बन रही कॉलोनी के पार्क में पौधरोपण का पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। अधिशासी अभियंता कप्तान सिंह ने वृक्षारोपण कर बताया कि प्राणियों के लिए जीवन दायिनी ऑक्सीजन व जल दोनों ही कुदरत का अनमोल उपहार है। वर्तमान में मानव निर्मित अत्याधुनिक तकनीक वाले संसाधनों के लगातार प्रयोग से जल, वायु अशुद्ध होती जा रही है। यदि समय रहते ध्यान न दिया तो भविष्य में बहुत सी परेशानियों व बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक नीम, पीपल या बरगद का वृक्ष लगाकर परिवार सहित उसकी देखभाल व पूजन करना चाहिए। जो हमें निःशुल्क जीवन दायनी ऑक्सीजन देते हैं और बिषैली गैसों का प्रभाव कम करने में सहायक सिद्ध होते हैं। जूनियर इंजीनियर राकेश तौमर ने पौधरोपण करते हुए रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के महत्व पर अपने विचार व्यक्त करते किए। जनआधार कल्याण समिति के सदस्य गौरव वर्मा ने पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी नगर वासियों से सहयोग करने की अपील की। वृक्षारोपण कार्यक्रम में विकास प्राधिकरण के जूनियर इंजीनियर सुनील राजौरिया, प्रमोद कुमार एवं जनआधार कल्याण समिति के सचिव प्रवीन कुमार शर्मा सहित साइट सुपर वाइजर राघवेंद्र सिंह, रोहित गोस्वामी, अखलेश कुमार, वैजनाथ साहू व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।