शिकोहाबाद/ फिरोजाबाद, जन सामना। थाना पुलिस ने एक पिक अप में तस्करी कर ले जाई जा रही अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। और पूछताछ में आरोपी ने अपने तीप साथियो के और नाम बताए है। थाना परिसर में सीओ बलदेव सिंह खंनेडा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मंगलवार देर रात्रि में इंस्पेक्टर सुनील कुमार तौमर व एसआई नितिन त्यागी मैनपुरी चैराहे पर टीम के साथ चेकिंग कर रही थे। तभी पुलिस को मुखबीर ने सूचना दी कि एक मेक्स पिकअप गाडीे मैनपुरी चौराहा कि तरफ आ रही हैं जिसमे नकली शराब है। सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई। तभी पुलिस ने एक पिकअप गाडी को पकड़ा। पुलिस को देख चालक ने गाड़ी को भगाने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर गाड़ी को पकड़ लिया। पुलिस ने गाड़ी से पूरन सिंह पुत्र हरिओम सिंह निवासी रैपुरा थाना रामगढ़ को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पिक अप से 12 कैन जिसमें 400 लीटर अवैध शराब बरामद की है। इसके अलावा दो किलो यूरिया, 480 ढक्कन, 200 खाली पाउच, 200 रैपर फाइटर ब्रांड, 208 क्यू आर कोड आदि बरामद किए हैं। पुलिस युवक को पकड़ कर थाने ले गई। पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवक ने साथियों के नाम नीटू यादव पुत्र उदयवीर निवासी नोंकटा शिकोहाबाद व दानवीर सिंह पुत्र भंवर सिंह निवासी शहजलपुर, शिकोहाबाद के अलावा काशिम पुत्र नामालूम निवासी नगला राधे सिरसागंज बताया है। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपए पुरुस्कार देने की घोषणा की है।