लखनऊ, जन सामना| उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज़ वक्फ मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने प्रदेश भर के मदरसों में सेकेन्ड्री,सीनियर सेकेंड्री कामिल एवं फ़ाज़िल की कक्षाओं में भौतिक रूप से पठन पाठन कुछ शर्तों के साथ 19 अक्टूबर 2020 से शुरू करने का दिया आदेश जारी किया। नंदी ने बताया कि मदरसा दो पालियों में संचालित किया जाए। प्रथम पाली में सेकेण्ड्री व फ़ाज़िल के विद्यार्थियों तथा द्वितीय पाली में सीनियर सेकेंडरी व कामिल के विद्यार्थियों को पठन.पाठन हेतु बुलाया जाय। एक दिन में प्रत्येक कक्षा के अधिकतम 50 प्रतिशत तक विद्यार्थियों को ही बुलाया जाए। अवशेष 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को अगले दिन बुलाया जाय। विद्यार्थियों को उनके माता.पिता/अभिभावकों की लिखित सहमति के उपरांत ही पठन.पाठन हेतु बुलाया जाय। विद्यालय में उपस्थिति हेतु लचीला रूख अपनाया जाए तथा किसी विद्यार्थी को विद्यालय आने के लिए बाध्य न किया जाय। कोविड.19 के फैलाव तथा उससे बचाव के उपायों से समस्त विद्यार्थियों को जागरूक किया जाय।
Home » मुख्य समाचार » मदरसों में सेकेंड्री, सीनियर सेकेंड्री, कामिल एवं फ़ाजिल की कक्षाओं को 19 अक्टूबर से किया जाएगा चालू – नन्दी