Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिजली की अघोषित कटौती को लेकर किसानों ने तहसील में दिया धरना

बिजली की अघोषित कटौती को लेकर किसानों ने तहसील में दिया धरना

राठ/हमीरपुर, जन सामना । खेतों का पलेवा न होने के कारण किसान बुरी तरह से परेशान है। अक्टूबर का महीना निकला जा रहा है। परंतु किसानों के खेतों को पानी नहीं मिल रहा है। बिजली न मिलने के कारण किसानों के टयूबवैल ठप पडे हुए हैं। गुरूवार केा क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ तहसील में एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने पावर कारपोरेशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गौरतलब है कि इस समय किसान आगे आने वाली रबी की फसल की तैयारी में जुटा हुआ है। खेत पूरी तरह से तैयार हो गए हैं। अब खेतों को जरूरत है तो सिर्फ पलेवा की। जिससे कि बीज बोया जा सके। पिछले एक पखवारे से बिजली की समस्या से किसानों के टयूबवैल नहीं चल पा रहे हैं। जिससे खेतों का पलेवा नहीं हो पा रहा था। गुरूवार की दोपहर सैकड़ों किसानों ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर तहसील में धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के दौरान सपा युवा नेता मृत्यंजय प्रताप सिंह ने कहा कि किसानो के खेतों को पानी नहीं मिल रहा है। बिजली की हो रही लगातार कटौती से किसान परेशान हैं। इस दौरान किसानों ने अधिशाषी अभियंता को दो दिन के अंदर किसानों की समस्याओं का निस्तारण करते हुए बिजली देने की मांग की। कहा कि यदि बिजली नहीं मिली तो किसान आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। अधिशाषी अभियंता ने किसानों की समस्याओं का शीध्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया।