Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अन्ना पशुओं से परेशान सपा जिला उपाध्यक्ष ने बंद कराए पशु

अन्ना पशुओं से परेशान सपा जिला उपाध्यक्ष ने बंद कराए पशु

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। अन्ना पशुओं की समस्या की से परेशान किसानों की समस्या को लेकर कई बार नगर पालिका, तहसीलदार और एसडीएम मौदहा को ज्ञापन सौंपा। लेकिन अन्ना पशुओं की समस्या से छुटकारा नहीं मिलने के चलते आज सपा जिला उपाध्यक्ष जावेद अहमद मेजर ने दर्जनों किसानों को लेकर अन्ना पशुओं को राजकीय महाविद्यालय के पास बनी गौशाला में बंद कराया। बताते चलें कि कस्बे सहित क्षेत्र का किसान इस समय रबी की फसल की बुआई मे लगा हुआ है। और कुछ स्थानों पर फसल की बुआई भी हो चुकी है। ऐसे में लम्बे समय से चली आ रही किसानों की प्रमुख समस्या अन्ना पशुओं की समस्या जस की तस बनी हुई है। इस मामले में आयेदिन गांव और नगर के किसान एसडीएम और तहसीलदार को समस्या से अवगत कराते रहते हैं। लेकिन फिर भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।बीते दिनों समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जावेद अहमद मेजर ने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को अन्ना पशुओं की समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा था। लेकिन फिर भी समस्या का समाधान नहीं होने के कारण आज सुबह जावेद अहमद ने दर्जनों किसानों के साथ हाथ में डण्डे लेकर लगभग डेढ़ सौ अन्ना पशुओं को नगरपालिका की ओर से बनाई गई गौशाला में बंद कराया। बताते चलें कि लम्बे समय से करोड़ों रुपए की लागत से ग्राम परछा के निकट बन रही गौशाला में अभी तक अन्ना पशुओं को बंद करने का काम शुरू नहीं हो सका है।