हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आगामी शारदीय नवरात्रि, दशहरा, दीपावली, बारावफात आदि त्योहारों के मद्देनजर थाना कोतवाली सदर परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर प्रेमप्रकाश मीणा, क्षेत्राधिकारी नगर रूचि गुप्ता व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जगदीशचन्द्र द्वारा लोगों को बताया गया कि कोरोना महामारी व गाँव बूलगढी के प्रकरण को दृष्टिगत रखते हुए धैर्य और संयम बनाये रखें। जिससे हाथरस में आपसी भाईचारा एवं सौहार्द कायम रहे व जिले में शांति व्यवस्था का माहौल बना रहे। आगामी त्यौहार नवरात्रि में कोरोंना वायरस से बचने के लिए सभी से मंदिरों पर कम से कम भीड़ इकट्ठा करने तथा लोगों से घरों में ही पूजा पाठ करने की अपील की गई तथा शासन द्वारा त्योहारों से सम्बन्धित जारी दिशा निर्देशों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। सोशल मीडिया पर अवांछनीय और उत्तेजक पोस्टों पर बिना पुष्टि के कतई विश्वास न करें और इनके बहकावे में आकर कोई ऐसा कृत्य न करे, जिससे जनपद में अमन चैन एवं सांप्रदायिक सौहार्द प्रभावित हो। सोशल मीडिया का प्रयोग बहुत सोच समझकर करें। पुलिस-प्रशासन द्वारा सभी से अपील की गयी कि अफवाहों पर ध्यान न दें। थाना क्षेत्र में आगामी त्यौहारों के मद्देनजर किसी भी तरह की सूचना व अफवाहों की जानकारी तुरन्त थाना स्तर पर या यूपी 112 पर देने की अपील की गई। बैठक में सभी वर्गों के लोगों ने अपने विचार रखे और शासन, प्रशासन व पुलिस का सहयोग देने व हर परिस्थिति में सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया। बैठक में मदन मोहन अपना वाले, अनुभव अग्रवाल, योगा पंडित, अशोक बागला, अशोक गोला, हाजी रिजवान अहमद कुरैशी, अशोक शर्मा आदि मौजूद थे।