शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र सविता। केन्द्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद से जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी दिन रात बैठक कर विकास कार्य व स्वच्छता की बैठक कर गांव गांव में सफाई अभियान चला कर स्वच्छ गांव बनाने की लगातार कोशिशें कर रहे है वही मैथा तहसील क्षेत्र के हथिका गांव में फैली गंदगी स्वच्छ भारत अभियान की पोल खोल रही है चारो ओर फैली गंदगी के चलते लोगो का जीना दूभर हो गया है । गांव में तैनात सफाई कर्मी के न आने से चारो ओर गन्दगी का माहौल है। वही गांव वाले खुद ही नालियां साफ कर रहे है । शाशन प्रशासन लगातार बढ़ रही महामारी कोरोना वायरस बीमारी एवं डेंगू जैसी बीमारियों को लेकर राज्य सरकार जागरूकता अभियान चला रही है वही हथिका गांव में फैली गंदगी मौत को दावत दे रही है । प्रधानपति की उदासीनता के चलते गांव वाले गन्दगी में रहने को मजबूर है वही सफाई व्यवस्था की अनदेखी से गांव वाले भय भीत है| ब्लॉक के ग्राम हथिका में सफाई अभियान की जमकर धज्जियाँ उड़ाई जा रही है सफाई कर्मी व प्रधान पति की साठ गांठ के चलते नालियां चोक हो गयी है वही ग्रामीण खुद ही नालियां साफ करने को मजबूर हो गए है । हथिका गांव निवासी संदीप मिश्रा उर्फ मोनू एवं शिवम अग्निहोत्री ने बताया कि गांव में फैली गंदगी मौत को दावत दे रही है सफाई कर्मी नालियां साफ करने नही आता है कभी आ भी जाये| तो कूड़ा सड़क पर ही निकाल कर चला जाता है ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान पति राकेश व सफाई कर्मी की साठ गांठ के चलते गांव के ही लड़के से कुछ रुपये देकर सफाई कभी कभी करा दी जाती है नालियों का कूड़ा गांव की सड़कों पर पड़ा रहता है । वही ग्रामीण खुद ही नालियां साफ कर रहे है । वही पनप रही गन्दगी से ग्रामीणों में रोष पनपता चला जा रहा है वही अधिकारी भी मौके पर निरीक्षण न करने की वजह से हीलाहवाली के चलते गन्दगी में ग्रामीण रहने को मजबूर है । केंद्र सरकार व राज्य सरकार महामारी बीमारियों से बचने के लिए गांव गांव सफाई अभियान चलवा कर कीटनाशक दवा का छिड़काव करा रही है जिससे डेंगू बुखार कोरोना वायरस महामारी से बचा जा सके । वही हथिका गांव में फैली गंदगी सरकार के लाख दावों की पोल खोल रही है । वही सचिव प्रमिला अग्निहोत्री ने बताया कि कुछ माह से ही हथिका ग्राम में तैनाती हुई है गन्दगी की सूचना मिली है जांच कर कार्यवाही की जाएगी ।
Home » मुख्य समाचार » मैथाः हथिका गांव में फैली गंदगी खोल रही स्वच्छता की पोल, ग्रामीणों का निकलना दूभर