Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एंटी रोमियो टीमों ने बस स्टैन्ड, बसों व टैम्पो में की चेकिंग

एंटी रोमियो टीमों ने बस स्टैन्ड, बसों व टैम्पो में की चेकिंग

महिलाओं को किया जागरूकःशोहदों व मनचलों पर रखी जा रही नजर
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मिशन शक्ति अभियान को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपद की “एंटी रोमियो स्कवाड” द्वारा अभियान के तहत आज कार्यवाही  हुये प्रमुख बाजारों, स्कूल, कोचिंग, रोडवेज बस स्टैण्ड, बसों, टैम्पू आदि को चेक कर महिलाओं को जागरुक किया गया। मिशन शक्ति अभियान को दृष्टिगत रखते हुये जनपद की एंटी रोमियो स्क्वायड द्वारा सभी महिलाओं को सुरक्षित यातायात, परिवहन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोडवेज बस स्टैण्ड, बसों, टैम्पू, टैक्सी आदि को चैक कर चालक व परिचालक एवं उसमें बैठी सवारियों को सुरक्षा सम्बन्धी निर्देश दिये गये तथा स्कूल एवं कोचिंग संस्थान एवं प्रमुख बाजारों, स्थानों में एंटी रोमियो स्कवाड टीम द्वारा महिलाओं को यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे डायल 112 नम्बर, वूमेन पावर हेल्प लाइन 1090, यूपी काप एप, 181 महिला हेल्प लाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा, 108 एम्बूलेन्स सेवा के बारे अवगत कराया गया तथा जनपद में गठित एंटी रोमियो स्क्वायड द्वारा सादे वस्त्रों में तथा प्राइवेट वाहनों से सार्वजनिक स्थलो तथा स्कूल, कालेज व कोचिंग संस्थान के आसपास तथा नवरात्रि के अवसर पर मन्दिरों व ऐसे स्थान जहाँ पर महिलाओं एवं बालिकाओं का अधिकतर आवागमन होता है, उनको भौतिक रुप से चिन्हित कर शोहदों, मनचलों के द्वारा ईव टीसिंग आदि आपत्तिजनक हरकतों को रोकने के उद्देश्य से सघन चेकिंग कर महिलाओं से पूछताछ की गयी व अनावश्यक रुप से मौजूद शोहदों, मनचलों को हिदायत दी गयी। एंटी रोमियो टीमों द्वारा अपने थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गाँव, कस्बे एवं सार्वजनिक स्थानों में महिलाओं, छात्राओं से उनकी सुरक्षा के सम्बन्ध में अवगत कराया गया तथा महिलाओं, जनता के लोगों को सभी सुरक्षा सम्बन्धी सेवायें, एप्लीकेशन आदि के बारे में जागरूक करने के बारे में बताया।