Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महिला अपराधों की विवेचना में सावधानी रखें,

महिला अपराधों की विवेचना में सावधानी रखें,

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मिशन शक्ति अभियान के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल तथा पोस्को जज प्रतिभा सक्सेना के नेतृत्व में  रुचि गुप्ता क्षेत्राधिकारी नगर व नोडल अधिकारी व जनपद के पोक्सो एक्ट के विवेचकों के साथ पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।  कार्यशाला में न्यायालय की पोक्सो एक्ट के मामलों को देख रही जज प्रतिभा सक्सेना द्वारा जनपद के सभी थानों के पोक्सो एक्ट के विवेचकों को पोक्सो एक्ट व महिला सम्बन्धित अपराधों की विवेचनाओं के बारे में विभिन्न बिन्दुओं पर ध्यान रखने वाली बातें बतायी गयीं। उन्होंने बताया कि पोक्सो एक्ट के मामलों में पीडिता के 164 सीआरपीसी के बयान अनिवार्य रूप से करवा लिए जायें तथा पीडित पक्ष की काउंसिल भी अनिवार्य रूप से करायें तथा यह भी अवगत कराया कि महिला सम्बंधी अपराध तथा पोक्सो एक्ट के मामलों में फोरेंसिक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही सावधानी के साथ की जाये|  पीडिता की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाये। विवेचना में आवश्यकता अनुसार अभियोजन अधिकारी की राय भी ली जाये, जिससे विवेचनाओं की गुणवत्ता अच्छी हो सके तथा पीडित पक्ष को न्याय मिल सके व दोषियों को पुलिस की प्रभावी पैरवी से कठोर सजा मिल सके। इस कार्यशाला में पोक्सो एक्ट के विवेचकों ने महिला अपराधों की विवेचनाओं से सम्बन्धित उचित मार्गदर्शन प्राप्त किया।  पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा कार्यशाला में सभी विवेचकों को बताया गया कि महिला सम्बंधी अपराध, विशेषकर पोस्को एक्ट के मुकद्दमों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सभी की प्राथमिकता होनी चाहिये। ताकि जल्द से जल्द चार्जशीट न्यायालय में दाखिल कर मुकद्दमे की प्रभावी पैरवी करते हुए दोषियों को सजा दिलायी जा सके।