Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खाद्य विभाग ने दुकानों पर की छापेमारी, दूध, मिठाई व घी के सैम्पिल भरे

खाद्य विभाग ने दुकानों पर की छापेमारी, दूध, मिठाई व घी के सैम्पिल भरे

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पर्वों के नजदीक आते ही मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री बाजारों में जमकर शुरू हो जाती है। इन मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वालों पर नकेल कसने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा लगातार छापामार कार्यवाही की जा रही है। इसी के तहत आज खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा शहर में कई स्थानों पर छापेमारी कर मिठाई, दूध आदि के सैंपल भरे गए हैं। छापामार कार्यवाही से मिलावटखोरों में भारी खलबली मच गई है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा आज खाद्य पदार्थों की चेकिंग करते हुए उनके सैंपल भरे गए हैं। जिसके तहत खाद्य विभाग की टीम द्वारा शहर की प्रख्यात फर्म एवं कमला बाजार स्थित रामेश्वर दयाल शर्मा रम्भो गुरु की फर्म लक्ष्मी पन्ना पड़े वालों के दूध वितरण केंद्र से मिश्रित दूध का सैंपल भरा गया है। जबकि टीम ने कमला बाजार स्थित बंदरवन निवासी रतन लाल की घी की दुकान से घी का सैंपल भरा गया है। गुड़िहाई बाजार स्थित एवं श्याम नगर जलेसर रोड निवासी राम खिलौनी की फर्म रामजी मिष्ठान भंडार एवं रवि कुंज भट्टा वाली गली निवासी पवन वार्ष्णेय की फर्म राधाकिशन मिष्ठान भंडार, नयागंज की दुकानों से काजू की बर्फी के सैंपल भरे गए हैं। उक्त छापामार कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरींद्र सिंह के नेतृत्व में कार्यवाही की गई है।