Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में उतरेगी स्वदेशी हिन्द पार्टी, करें आवेदन

त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में उतरेगी स्वदेशी हिन्द पार्टी, करें आवेदन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। स्वदेशी हिंद पार्टी की बैठक इगलास रोड सासनी पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रहलाद सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें पार्टी द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़े जाने का ऐलान किया गया। बैठक में स्वदेशी हिंद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मतेन्द्र सिंह गहलोत एडवोकेट मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे|  सभी कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष का फूलमालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष गहलोत ने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपने पूरे मन और पूरी ताकत के साथ चुनावी समर में कूदने के लिए तैयार रहें। उन्होंने सभी से आव्हान करते हुए कहा कि पार्टी से चुनाव लड़ने के इच्छुक स्वच्छ छवि एवं अच्छी सामाजिक प्रतिष्ठा वाले समाजसेवी कार्यकर्ता व पदाधिकारी तथा अन्य उम्मीदवार स्वदेशी हिंद पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए अपने आवेदन करें। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रहलाद सिंह सिसोदिया व कासगंज जिला अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह एडवोकेट ने भी पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का भरपूर उत्साहवर्धन करते हुए चुनाव की तैयारी में जुटने की अपील की। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव प्रताप सिंह राघव, राष्ट्रीय ऑडिटर सुरेंद्र सिंह जादौन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामगोपाल दीक्षित, पूर्वांचल प्रभारी जयप्रकाश तिवारी, राजेश सिसोदिया, रामकिशन शर्मा, अंशुल गुप्ता, शिवम कुलश्रेष्ठ, ललित श्रोती एडवोकेट, योगेश शर्मा, थान सिंह तोमर, महिला मोर्चा अध्यक्ष  कुमकुम चौहान,  नीति चौहान,  प्रीति चौहान, अर्जुन श्रोती, सुमित चौधरी, अंकित वार्ष्णेय, प्रभात तोमर, सूरज तोमर, सोनू भारती, दीपक वर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश तोमर आदि तमाम लोग मौजूद थे।