मुरसान/हाथरस,जन सामना| मिशन शक्ति अभियान के पांचवे दिन महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा सम्मान तथा स्वावलंबन के प्रति जागरूक करने के लिए ग्राम नगला गोपी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से बाल विवाह रोकथाम, सहायता, पुनर्वास तथा बाल विवाह करने कराने हेतु दंड के प्रावधान आदि के विषय मे जागरूक किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी डी.के. सिंह द्वारा बताया गया कि बेटियों के अच्छे भविष्य व समाज मे उनकी स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक है कि अपने समाज के बेटों को अच्छे संस्कार दिए जाएं। बेटों एवं बेटियों की एक जैसी परवरिस की जाए। बेटियो के प्रति होने वाले अपराधों के खिलाफ खुलकर आवाज उठाई जाए। जिस दिन हम अपनी बेटियों को बेटों के बराबर समझने लगेंगे उस दिन बेटियों के खिलाफ होने वाली घटनाएं अपने आप रुक जाएंगी । महिला कल्याण अधिकारी मोनिका गौतम द्वारा बाल विवाह, घरेलू हिंसा जैसी कुरीतियों के विरुद्ध महिलाओं तथा जनसमूह को जागरूक किया गया। साथ ही महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के विषय मे विस्तार से बताया गया। विषम परिस्थितियों में सहायता प्राप्त किये जाने के लिये महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित 181 महिला हेल्प लाइन तथा यूपी पुलिस द्वारा चलायी जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे वूमेन पावर लाइन 1090, 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन के बारे में जानकारी दी गई तथा सभी महिलाओं को हैल्पलाइन नम्बर का निर्भीक होकर उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया तथा आस पडोस में या स्वयं के साथ होने वाले अपराध को लेकर संकोच न करने तथा निडर होकर अपनी बात रखने के लिये जागरुक किया गया। बाल कल्याण समिति के सदस्य एन के पचैरी द्वारा बच्चों से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गयी। ग्राम प्रधान ने जनसमुदाय को योजनाओ का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर पूर्व प्रधान धर्मवीर, सामाजिक कार्यकत्री प्रतिष्ठा, कंचन, जिला समन्वयक ज्योति, प्रवीण यादव, अरविंद कुमार, आंगनवाड़ी, घरेलू महिलाएं व अन्य ग्रामवासी आदि उपस्थित थे। मिशन शक्ति के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर भी विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मेंद्र कुलश्रेष्ठ द्वारा सिकन्द्राराऊ में, बाल विकास परियोजना अधिकारी स्तुति वर्मा द्वारा मुरसान में, सीडीपीओ ग्रामीण धीरेंद्र उपाध्याय द्वारा हाथरस में और सीडीपीओ राहुल वर्मा द्वारा सासनी में और जनपद के 1498 आंगनबाड़ी केंद्रों पर जागरूकता गोष्ठी आयोजित कर महिला सुरक्षा एवं स्वावलंबन की जानकारी दी गई।