हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी एवं भाजपा नेता डॉ. राजीव सिंह सेंगर ने पुलिस कप्तान को शिकायती पत्र सौंपकर शिकायत की गई है कि कुछ लोग उनकी छवि को खराब करने के लिए उनके नाम से फर्जी प्रार्थना पत्र देकर शिकायतें कर रहे हैं। भाजपा नेता डॉ. राजीव सिंह सेंगर ने पुलिस कप्तान को शिकायती पत्र देकर कहा है कि वह सिकन्द्राराऊ विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से अपनी दावेदारी कर रहे हैं। लेकिन उनके कुछ विरोधी उनके फर्जी हस्ताक्षर से उनके नाम से फर्जी शिकायत उत्तर प्रदेश डीजीपी को सपा जिला अध्यक्ष के खिलाफ कर रहे हैं। जबकि उनके द्वारा गत 10 अक्टूबर को अपर पुलिस अधीक्षक को पत्र सौंपकर खंडन किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि मेरा सपा जिला अध्यक्ष युवराज सिंह यादव से व्यक्तिगत कोई द्वेष नहीं है। उन्होंने पुलिस कप्तान से मांग की है कि उनके नाम से फर्जी शिकायत करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।