Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसडीएम ने खनन माफियाओं के खिलाफ चलाया अभियान, मिट्टी काटने वाला जाल किया बरामद

एसडीएम ने खनन माफियाओं के खिलाफ चलाया अभियान, मिट्टी काटने वाला जाल किया बरामद

शिकोहाबाद/ फिरोजाबाद, जन सामना। थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगला हैंडल में देर रात खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया गया। खनन माफियाओं पर कार्रवाई से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। एसडीएम को देखकर खनन माफिया अपने ट्रैक्टर व जेसीबी मशीन लेकर भाग गए। मौके से प्रशासन ने मिट्टी काटने वाला जाल बरामद कर लिया। उपजिलाधिकारी देवेन्द्र सिंह को मंगलवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के गांव नगला हैंडल में खनन माफियाओं द्वारा मिट्टी का अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही देर रात्रि में एसडीएम गांव में पहुंच गए। मौका को देखकर खनन कर रहे खनन माफिया ट्रैक्टर व जेसीबी लेकर फरार हो गए। मौके से मिट्टी काटने वाला जाल बरामद कर लिया। एसडीएम की कार्यवाई से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। इस सम्बंध में एसडीएम देवेन्द्र सिंह का कहना है कि नगला हैंडल में अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर रहे मिट्टी काटने वाले जाल को जब्त कर लिया है। आरोपी फरार हो गए है। मामले में कड़ी कार्यवाही की जा रही है।