फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। भारत के यशस्वी मिसाइल मैन के नाम से प्रख्यात भारत के 11 वें राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर विराट कवयित्री परिवार द्वारा एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें देश की कवयित्रियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुभारम्भ साधना मिश्रा विंध्य द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर हुआ। कार्यक्रम में मीनू मीना सिन्हा मीनल विज्ञ राँची से, वीना आडवानी, मीनाक्षी त्रिवेदी, श्मौनी वडोदरा गुजरात से, सुशीला साहू, विद्या रायगढ़ छत्तीसगढ़ से, शोभा रानी तिवारी, रानी नारंग, ममता तिवारी इंदौर से, अंशु तिवारी पटना से, योगिता चैरसिया म.प्र. से, डॉ.अलका पाण्डेय मुम्बई से, पूजा नबीरा नागपुर से, सरोज कंवर शेखावत जयपुर राजस्थान से, साधना मिश्रा विंध्य, कल्पना भदौरिया, स्वप्निल उत्तर प्रदेश से, मधु वैष्णव मान्या जोधपुर राजस्थान से, नीलम डिमरी उत्तराखंड से, संगीता शर्मा कुंद्रा चंडीगढ़ से, डॉ सुषमा तिवारी जी नोएडा से, डाॅ. अंजू गोयल, डॉ. निधि गुप्ता फिरोजाबाद आदि से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में सभी ने भावपूर्ण रचनाओं से कलाम जी को विनम्र श्रद्धांजलि समर्पित की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में साहित्यिक गुणों से पूर्ण केवरा यदु एवं मीरा मौजूद रही। मंच की अध्यक्षा डॉ. अर्पिता ने सुंदर अभिभाषण से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की रूपरेखा विराट कवयित्री परिवार के संयोजक अतर सिंह प्रेमी, अध्यक्षा डॉ. अर्पिता अग्रवाल, उपाध्यक्षा डॉ. रजनी शर्मा चंदा एवं ज्योति गुर्जर ने तैयार की। मंच संचालन की भूमिका में मधु वैष्णव मान्या, वीणा आडवाणी, साधना मिश्रा विंध्य, सीमा नरेंद्र शांडिल्य, परिणीता कौशिक रही।