कानपुर, जन सामना। मण्डलायुक्त ने औद्योगिक क्षेत्र दादानगर एवं पनकी का भ्रमण किया गया एवं उद्यमियों के साथ आई0आई0ए0 भवन में बैठक की उनकी समस्याएं सुनी गयीं तथा मौके पर जाकर इंगित समस्याओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उद्यमियों के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी .नगर आयुक्त, संयुक्त आयुक्त उद्योग, उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग, मुख्य अभियंता कानपुर विकास प्राधिकरण, क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा, पुलिस क्षेत्राधिकारी गोविन्दनगर, क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं मुख्य अभियंता केस्को उपस्थित रहे।आई0आई0ए0 भवन में उद्यमियों के साथ बैठक में औद्योगिक क्षेत्रों की प्रमुख समस्याओं यथा. दादानगर से पनकी को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग की खराब स्थितिए औद्योगिक क्षेत्रों में सफाई एवं कूड़ा निस्तारण की समुचित व्यवस्था न होना। पनकी नहर के किनारे अतिक्रमण व सिल्ट की विधिवत सफाई न होने की समस्या से उद्यमियों द्वारा अवगत कराया गया। दादानगर औद्योगिक क्षेत्र के प्रमुख नाले की सफाई न होने की समस्या से भी अवगत कराया गया। इंगित समस्याओं से सम्बन्धित जगहों का निरीक्षण किया गया एवं सम्बन्धित अधिकारियों से रिपोर्ट प्राप्त की गयी। दादानगर. पनकी मुख्य मार्ग की खराब स्थिति के सम्बन्ध में अधिशाषी अभियंता, ने अवगत कराया गया कि इस मार्ग के बीच में पड़ रहे दो पुलियों पर कार्य होना शेष है। जिसके कारण मार्ग में पैच वर्क नहीं हुआ है। इस मार्ग एवं पुल के समस्त कार्य दिसम्बर 2020 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। मण्डलायुक्त ने अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिया कि टाइम.लाइन के अनुरूप कार्य पूर्ण करें, जनवरी के प्रथम सप्ताह में अधोहस्ताक्षरी द्वारा पुनः क्षेत्र का भ्रमण किया जाएगा। जिसमें समस्त कार्य पूर्ण पाया जाए। उद्यमियों ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्रों में साफ.सफाई एवं कूड़ा उठान की व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण क्षेत्रों में गंदगी रहती है। डेार.टु.डोर कूड़ा उठान के व्यवस्था से उद्यमी जुड़े हैं, अथवा नहीं। नगर आयुक्त ने बताया कि उद्यमियों का यह तर्क है, कि उनके उद्योगों में उत्पन्न होने वाला कूड़ा रि.साइकल हो जाता है। वे डोर.टु.डेार कूड़ा उठान व्यवस्था से नहीं जुड़े हैं। यह तर्क स्वीकार्य नहीं है। यह संभव नहीं है कि कूड़ा उत्पन्न नहीं होता है एवं वह सड़कों पर नहीं आता है। उद्यमियों से यह अपेक्षा की गयी कि वे स्वयं यह सर्वे कर लें कि किन उद्योगों का कूड़ा रि.साइकल होता है, एवं किन उद्योगों का कूड़ा उत्पन्न होकर सड़क-कूड़ा निस्तारण व्यवस्था में आता है। संयुक्त आयुक्त उद्योग के माध्यम से नगर आयुक्त को आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा जाए। नगर आयुक्त द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि लगभग 40 सफाई कर्मी व सफाई निरीक्षक लगाए गए हैं। जिनके माध्यम से सफाई करायी जा रही है। उद्यमियों से यह अपेक्षा की गयी कि सर्वेक्षण के उपरान्त नगर आयुक्त स्तर पर वार्ता कर डोर.टु.डोर कूड़ा निस्तारण व्यवस्था से जुड़ें। जिससे औद्योगिक क्षेत्रों की समुचित व्यवस्था हो सके। दादानगर औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों द्वारा प्रमुख रूप से नाले की समुचित सफाई न होने की समस्या से अवगत कराया गया एवं यह भी अवगत कराया गया कि चूॅंकि इस क्षेत्र में सीवर नहीं है। नाले की सफाई न होने से पानी इकाइयों में भर जाता है। नगर आयुक्त को निर्देश प्रदान किया गया कि नाले की विधिवत सफाई आगामी 15 दिनों में सुनिश्चित करायें। पनकी नहर का निरीक्षण किया गया। नहर के किनारों पर अतिक्रमण, रोड की खराब स्थिति एवं नहर के किनारे पर ही सिल्ट रखी हुयी पायी गयी। सिंचाई विभाग के अधिकारी निरीक्षण के समय उपस्थित नहीं थे। मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक में स्थिति स्पष्ट करने हेतु निर्देशित किया गया। पनकी औद्योगिक क्षेत्र में कुरेले इण्डस्ट्रीज के रोड की स्थिति अत्यन्त खराब है। यह रोड नगर निगम की बतायी गयी। इस रोड के अन्त में भारी मात्रा में प्लास्टिक का कूड़ा पड़ा हुआ एवं जलता हुआ पाया गया। यह स्थिति अत्यन्त असंतोषजनक है एवं स्वीकार्य नहीं है। नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि पड़े हुए प्लास्टिक कचरे का सैम्पल उठवा लें एवं जिस फैक्ट्री द्वारा वहां फेका गया है। तथा जलाया गया है, उनका नाम व पता कर उनके विरूद्ध एफ0आई0आर0 करायी जाए। उद्यमी संगठन स्वयं आगे बढ़कर उनका नाम बतायें, जिससे इस कार्य के दोषी लोगों को दण्डित किया जा सके।
Home » मुख्य समाचार » मंडलायुक्त ने उद्यमियों की समस्याओं के संबंधित विभागों को दिये जल्द निस्तारण के निर्देश