Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अधिवक्ता समेत परिजनों को पीटा, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

अधिवक्ता समेत परिजनों को पीटा, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

कानपुर दक्षिण, जन सामना संवाददाता। गोविन्द नगर थाना क्षेत्र में अधिवक्ता की दुकान में घुसकर अपराधियों ने महिला समेत कई लोगों को पीटकर घायल कर दिया तो वही अधिवक्ता सुभाष तिवारी ने आरोप लगाते हुए बताया कि बीते रविवार को पुलिस की लापरवाही के चलते एक बार फिर दबंगो ने उनकी दुकान में घुसकर मारपीट कर दी जिसके चलते पत्नी आशा तिवारी, बेटा राहुल तिवारी, सौरभ तिवारी के सर सहित कई अन्य जगहों पर गम्भीर चोटे आ गयी है। वही उन्होंने बताया कि बीते छः अक्टूबर को जबरदस्ती दुकान में घुसकर दबंगों ने तोड़फोड़ करते हुए मारपीट करने के बाद लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था लेकिन पुलिस ने मुकदमा ही दर्ज कर खानापूर्ति कर दी। वही बीते दो दिन पूर्व दुकान में घुसकर एक बार फिर से दबंगों ने दबंगई दिखाते हुए मारपीट कर कई लोगों को घायल कर दिया। जिसके बाद घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेज फिर से खानापूर्ति कर दी। वही एसपी दक्षिण दीपक भूकर ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट हुई थी। जिस सम्बंध में थाना में मुकदमा दर्ज किया गया हैं वही बताया कि जाँच कर कार्यवाही की जाएगी।