Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राजा राम का हुआ राजतिलक,अयोध्या खुशी में झूमीःमहोत्सव का समापन

राजा राम का हुआ राजतिलक,अयोध्या खुशी में झूमीःमहोत्सव का समापन

हाथरस। शहर के रामलीला मैदान में रामलीला मंच पर चल रही रामलीला महोत्सव का बीती रात्रि को भगवान  राम को राजगद्दी एवं भरत मिलाप के साथ समापन हो गया और इस मौके पर रामलीला महोत्सव के संयोजक द्वारा सभी सहयोगियों व रामलीला मंडली के कलाकारों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। रामलीला मैदान स्थित रामलीला पंडाल में सार्वजनिक धार्मिक सभा के तत्वावधान में एवं भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार के सदस्य व वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. अविन शर्मा के नेतृत्व में चल रही ,रामलीला महोत्सव का बीती रात्रि को समापन हो गया। रामलीला महोत्सव के समापन समारोह में बीती रात्रि को भगवान श्रीराम को राजगद्दी सौंपकर एवं भरत मिलाप के साथ ही समारोह का समापन किया गया। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि रामलीला महोत्सव की जिम्मेदारी भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार के सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. अविन शर्मा को दूसरी बार संयोजक के रूप में मिली। जबकि उनके साथ सह संयोजक के रूप में अशोक वार्ष्णेय स्टेशनरी वालों द्वारा रामलीला मंचन का कार्य संभाला गया। रामलीला  महोत्सव के समापन पर रामलीला महोत्सव के संयोजक डॉ. अविन शर्मा द्वारा रामलीला महोत्सव में जिम्मेदारी एवं सहयोग देने वाले सभी सहयोगियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जबकि इस मौके पर रामलीला महोत्सव संयोजक द्वारा भरतपुर कामां से आई मंडली के सभी कलाकारों व मंडली के प्रबंधक को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण काल में इस बार रामलीला के आयोजन की संभावनाएं कम ही थी लेकिन शासन द्वारा आयोजन को लेकर कुछ नियमों में ढील देने व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्यक्रम आयोजित कराए जाने की परमीशन मिलने के साथ ही रामलीला महोत्सव का शुभारंभ किया गया और रामलीला महोत्सव 11 दिवसीय रहा और उक्त महोत्सव में किए गए आयोजन भी सफलतापूर्वक संपन्न हुये हैं। रामलीला महोत्सव में बीती रात्रि को भगवान  राम रावण का वध कर जब अयोध्या नगरी पहुंचे तो उनके भ्राता भरत के अलावा पूरी अयोध्या उनके स्वागत के लिए जहां आतुर दिखी तो वहीं भगवान राम व भरत के मिलाप को देखकर हर किसी की आंखों में आंसू दिखे। भरत मिलाप के उपरांत राजगद्दी सौंपते हुए भगवान राम का राजतिलक किया गया। जिसके साथ रामलीला का समापन हुआ और रामलीला महोत्सव के संयोजक डॉ. अविन शर्मा द्वारा भगवान राम का तिलक कर आरती उतारी गई। रामलीला महोत्सव के समापन के मौके पर महोत्सव संयोजक डॉ. अविन शर्मा के अलावा सार्वजनिक धार्मिक सभा के अध्यक्ष रामबहादुर यादव भोला पहलवान, उपाध्यक्ष अमित यादव, प्रबंधक पवन गौतम, कृष्ण कुमार गौतम, अशोक वार्ष्णेय, उप प्रबंधक शिब्बू गुरु, मंत्री कैलाश चंद्र अग्रवाल, भरतपुर कामां के व्यास मुरारी लाल शर्मा, रामअवतार, मुकेश गौतम, सिद्धार्थ बाटिया, विनय माहेश्वरी, सचिन माहेश्वरी, पंकज चौधरी, अजीत यादव, दीपक यादव, लक्ष्मी नारायण शर्मा एड., गोपाल प्रसाद शर्मा एड., छवि रंजन द्विवेदी एड., अमित अग्रवाल, गोपाल पहलवान, लोको गुरु, अंकित उस्ताद आदि मौजूद थे। जबकि समापन समारोह का संचालन प्रबंधक कृष्ण कुमार गौतम द्वारा किया गया।