Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पीएम स्वनिधि में 2610 पथ विक्रेताओं को ऋण वितरित

पीएम स्वनिधि में 2610 पथ विक्रेताओं को ऋण वितरित

हाथरस।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की गई पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत आज जिले भर में पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्म निर्भर निधि के लाभार्थियों को ऋण वितरित किया गया है। जिला नगरीय विकास अभिकरण परियोजना अधिकारी ने बताया है कि जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा एवं जनपद के समस्त नगर निकायों द्वारा संचालित प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्म निर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) के अंतर्गत जनपद में कुल 7600 स्ट्रीट वेंडर को पंजीकृत कर ऋण वितरित कराने का लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया था। जिसके सापेक्ष में कल 26 अक्टूबर तक 7458 पथ विक्रेताओं का पंजीकरण व 7341 पथ विक्रेताओं ने ऋण हेतु आवेदन कर दिया है। जिसमें से आज 3915 पथ विक्रेताओं का ऋण स्वीकृत करते हुए 2610 पथ विक्रेताओं को आज जनपद की समस्त निकाय में ऋण वितरित करा दिया गया है। जबकि अन्य शेष की प्रक्रिया विचाराधीन है। नगर पालिका परिषद हाथरस में पथ विक्रेताओं के प्राप्त आवेदन 4002, स्वीकृत ऋण 1842, 1000 को ऋण वितरित, नगर पालिका परिषद सिकंदराराऊ में 1283 आवेदन, 1031 स्वीकृत ऋण,़ 831 ऋण वितरित, नगर पंचायत सासनी 167 आवेदन, 106 को ऋण स्वीकृत व 71 को वितरित, नगर पंचायत सादाबाद 867 आवेदन, 463 स्वीकृत ऋण व 322 को वितरित, नगर पंचायत सहपऊ 207 आवेदन, 168 को ऋण स्वीकृत, 133 को वितरित, नगर पंचायत मुरसान 245 आवेदन, 126 को ऋण स्वीकृत व 105 को वितरित, नगर पंचायत हसायन 92 आवेदन, 69 को ऋण स्वीकृत व 48 को वितरित, नगर पंचायत मेंडू 164 आवेदन, 32 को ऋण स्वीकृत व 30 को वितरित तथा नगर पंचायत पुरदिल नगर 314 आवेदन, 78 को ऋण स्वीकृत व 70 को वितरित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आज सभी स्थानीय निकाय में नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्ष तथा अधिकारियों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए हैं।