Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पीएम स्वनिधि योजना के लाभर्थियों से प्रधानमंत्री मोदी ने किया वर्चुअल संवाद

पीएम स्वनिधि योजना के लाभर्थियों से प्रधानमंत्री मोदी ने किया वर्चुअल संवाद

हाथरस। पी.एम. स्वनिधि योजना के अंतर्गत स्ट्रीट वेडरों पटरी, ठेलो वालों हेतु 10 हजार रूपये का ऋण स्वीकृत कर आत्मनिर्भर भारत की ओर एक कदम बढाते हुये योजना का शुभारम्भ किया गया था। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों के साथ वर्चुअल सवांद किया गया। प्रमधानमंत्री के वर्चुवल सवांद की व्यवस्था नगर पालिका परिषद के प्रांगण स्थित पार्क में की गयी। योजना से जुडे लाभार्थियों को बुलाकर बडी एलईडी स्क्रीन लगवाकर प्रधामंनत्री के वर्चुअल संवाद को सुनवाया गया। प्रधानमंत्री द्वारा रेहणी ठेला पटरी वालों का हौसला बढाते हुये कहा गया कि सरकार द्वारा गरीब तबके को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से यह योजना लागू की गयी है। गरीब जिसे कोई भी बैंक ऋण नहीं देती है और वह धन के अभाव में अपना व्यापार नहीं कर पाता था को बैंक द्वारा न्यूनतंम ब्याज पर ऋण दिया जा रहा है, इसमें किसी भी प्रकार कोई गारंटी की आवश्यकता नहीं है। नगर पालिका द्वारा यह कार्य बडे ही मनोयोग से किया जा रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा स्ट्रीट वेडर को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये भविष्य के लिए शुभकामनायें भी दी गयी। प्रधानमंत्री की वर्चुअल संवाद के पश्चात पालिकाध्यक्ष पं. आशीष शर्मा व अधिशासी अधिकारी डा. विवेकानन्द द्वारा लाभान्वित स्ट्रीट वेडरों को उनके स्वीकृत ऋण के क्यूआर कोड के प्रमाण पत्र व स्ट्रीट वेडर प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। महिला लाभार्थियों का दुपट्टा उढाकर भी सम्मान किया गया।  कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि भारत के गरीब लोग हमारे देश का उज्जवल भविष्य हैं, सरकार ने इन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ही यह महत्वाकाॅक्षी योजना शुरू की गयी है और मैं देख रहा हूॅ आज जो लाभान्वित लोग इस पंडाल में बैठे हैं, योजना का लाभ पाकर बडे ही प्रसन्न नजर आ रहे है, मेरी पूर्ण शुभकामनायें इन लोगों के साथ हैं। यह इस धनराशि से अपना व्यापार शुरू करें व उत्रोत्तर प्रगति करें।कार्यक्रम में सभासद प्रदीप शर्मा, नारायनलाल, भगवान वर्मा,  लीलावती पुण्डीर,  बबीता वर्मा, प्रमोद शर्मा, निशांत उपाध्याय, सुरेश चौधरी, विमल दीक्षित, नरेन्द्र बंसल, अशोक गोला, अशोक सिंह के अलावा कर अधीक्षक देवेन्द्र कुमार, डूडा के परियोजना निदेशक अनुपम गर्ग व पालिका परिषद के अनेकों कर्मचारी उपस्थित थें।