Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वैश्य समाज का विशाल अधिवेशन 8 को: तैयारियां

वैश्य समाज का विशाल अधिवेशन 8 को: तैयारियां

हाथरस। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के बैनर तले वैश्य समाज के लोगों का एक विशाल अधिवेशन आगामी माह में हाथरस शहर में आयोजित होगा। जिसमें उत्तर प्रदेश के ही नहीं बल्कि पूरे देश से वैश्य समाज के लोग व पदाधिकारी भाग लेंगे और अधिवेशन की तैयारियों को लेकर वैश्य समाज के लोगों व परिषद के पदाधिकारियों द्वारा बैठक आयोजित कर रणनीति बनाते हुए विचार-विमर्श किया गया। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के तत्वावधान में आयोजित होने वाले वैश्य समाज के अधिवेशन को लेकर एक बैठक अलीगढ़ रोड पर राधे कृष्णा कॉलोनी पर जिला अध्यक्ष एवं शहर के प्रमुख कॉलोनाइजर सुमित वार्ष्णेय, की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में 8 नवंबर को आयोजित होने वाले वैश्य एकता परिषद के अधिवेशन की रूपरेखा तैयार की गई। मीटिंग में वक्ताओं ने कहा कि अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के तत्वावधान में आयोजित हो रहे इस अधिवेशन में उत्तर प्रदेश व पूरे देश से वैश्य समाज के लोग व राष्ट्रीय नेता भाग लेंगे। जिसकी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं तथा प्रयास होगा कि उक्त अधिवेशन में वैश्य समाज भारी संख्या में शामिल हो। बैठक में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की महिला जिला अध्यक्ष  अखिलेश गुप्ता, जिला प्रधान महामंत्री अंकुर अग्रवाल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेंद्र वार्ष्णेय, मयंक गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी शिवम वार्ष्णेय,एलानी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष तरुण पंकज, जिला उपाध्यक्ष डेनी वार्ष्णेय, संजू बाबा, गोपाल माहेश्वरी, जितेश तायल, सौरभ जैन, लव वार्ष्णेय, हरीश वार्ष्णेय, अतुल वार्ष्णेय, मनीष वार्ष्णेय, गौरव अग्रवाल, लोकेश अग्रवाल आदि सदस्य मौजूद थे