Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अधिवक्ताओं ने तहसील कर्मचारियों के अभद्र व्यवहार की शिकायत डीएम से की

अधिवक्ताओं ने तहसील कर्मचारियों के अभद्र व्यवहार की शिकायत डीएम से की

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। अधिवक्ताओं से तहसील कर्मचारियों द्वारा लगातार किये जा रहे अभद्र व्यवहार की शिकायत जिलाधिकारी से की गयी लायर्स एसोसिएशन अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर्मचारियों पर सख्य कार्यवाही की मांग की है। वही अधिवक्ताओं ने मैथा तहसील को स्थायी भवन में स्थान्तरित करने की मांग की साथ ही रजिस्ट्रार कार्यालय संचालित कराने एवं ट्रेजरी आदि कार्यो को शुरू कराये जाने की मांग की है।
नव सृजित मैथा तहसील कानपुर देहात को स्थाई भवन में स्थानांतरित करने एवं सब रजिस्ट्रार कार्यालय का संचालन साथ ही ट्रेजरी आदि कार्यो को शुरू कराये जाने की लायर्स एसोसिएशन मैथा ने मांग की है काफी समय से लगातार मांग की जा रही है। लेकिन अभी तक न तो तहसील स्थाई भवन में स्थान्तरित हो सकी न ही रजिस्ट्रार कार्यालय संचालित हो सका। पुनः लायर्स एसोसिएशन मैथा अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप मांग पूरी किये जाने की मांग की है। वही उपजिलाधिकारी मैथा कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी महेश माली व प्रमोद पाण्डेय द्वारा अधिवक्ताओं के साथ की जा रही अभद्रता को लेकर मामला तूल पकड़ता चला जा रहा है। मैथा उपजिलाधिकारी राम शिरोमणि को शिकायत पत्र देने के बाद कोई कार्यवाही न होने पर अधिवक्ताओ ने जिलाधिकारी दिनेश चंद्र से मिल दोनो कर्मचारियों को हटाये जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा है। वही मैथा तहसील अधिवक्ताओ के समर्थन में एकीकृत बार एसोसिएशन माती कानपुर देहात प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से मिल ज्ञापन दिया। वही प्रमुख रूप से एकीकृत बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रणधीर सिंह सिसौदिया, महामंत्री प्रत्यासी संजय सिंह सिसौदिया, जिला बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह, लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया, लायर्स एसोसिएशन मैथा महामंत्री बृजेन्द्र स्वरूप कुशवाहा, सहमंत्री विवेक सिंह भदौरिया, कोषाध्यक्ष राजीव दीक्षित, अटल सिह सिसौदिया, प्रदीप सिंह गौर, राजेश राजपूत आदि अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।