Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मिशन शक्ति के तहत एसपी ने  छात्राओं को किया जागरूक

मिशन शक्ति के तहत एसपी ने  छात्राओं को किया जागरूक

हाथरस, जन सामना। महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीडन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान मिशन शक्ति को और अधिक सफल बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा जनपद स्तर पर गठित एण्टी रोमियो स्क्वायड को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु जनपदों में कार्यक्रमों का आयोजन कर बालिकाओं, छात्राओं से फीडबैक के माध्यम से आवश्यक सुझाव लिये जा रहे हैं तथा जनपद में गठित एण्टी रोमियो स्क्वाएड टीमों द्वारा स्कूल, कालेजों, कोचिंग सेंटर में जाकर वहाँ के प्रधानाचार्य, प्रबन्धक, अध्यापक आदि के माध्यम से पुलिस अधीक्षक द्वारा उपलब्ध कराये गये फीडबैक फार्म को महिलाओं, बालिकाओं, छात्राओं को वितरित कराकर उनके बहुमूल्य सुझाव लिये जायेंगे।  पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा थाना हाथरस गेट क्षेत्र में स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर में शरद तिवारी (प्रबन्धक), मनोज अग्निहोत्री (अध्यक्ष प्रबन्ध समिति), राजवर्धन (प्राचार्य) आदि एवं छात्राओं की उपस्थित में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम में मौजूद बालिकाओं, छात्राओं को फीडबैक फार्म उपलब्ध कराये गये, जिसमें छात्राओं द्वारा अपने बहुमूल्य सुझाव दिये गये। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्राओं को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलायी जा रही हेल्पलाइन 1090 (वूमेन पावर लाइन), डायल 112 आदि के बारे में तथा सोशल मीडिया के प्रयोग हेतु आवश्यक सुझाव देते हुये जागरुक किया गया।