Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बूलगढ़ी प्रकरण में सीबीआई व एसटीएफ की जांच पड़ताल जारी, नाबालिग आरोपी की जांच शुरू

बूलगढ़ी प्रकरण में सीबीआई व एसटीएफ की जांच पड़ताल जारी, नाबालिग आरोपी की जांच शुरू

हाथरस, जन सामना। देश के बहुचर्चित थाना चंदपा क्षेत्र के गांव बूलगढ़ी प्रकरण में सीबीआई टीम द्वारा जहां गहनता से पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं उक्त कांड की आड़ में जातीय दंगे व उसकी साजिश रचने वालों के खिलाफ भी एसटीएफ द्वारा जांच पड़ताल कर पूछताछ की जा रही है तथा पीड़िता के घर पर भारी पुलिस बल तैनात है और पुलिस के पहरे में ही पीड़िता के परिजन अब अपने अन्य दैनिक कार्य में धीरे-धीरे जुटते जा रहे हैं। जबकि एक आरोपी के नाबालिग होने के मामले में भी सीबीआई ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
सूत्र बताते हैं बूलगढी प्रकरण में सीबीआई टीम द्वारा पीड़िता व आरोपी पक्ष के सभी परिजनों व घटना से संबंधित सभी लोगों से जहां पूछताछ की गई है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं वहीं सीबीआई टीम उक्त घटना से जुड़ी हर एक कड़ी पर गहनता से जांच कर रही है और लगातार कभी घटना स्थल पर तो कभी श्मशान स्थल पर तो कभी पीड़िता के घर या फिर आरोपियों के घर पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है। जबकि एक आरोपी के नाबालिग बताये जाने के मामले में भी सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है और बताते हैं|  सीबीआई टीम द्वारा उक्त आरोपी के स्कूल से जुड़े रजिस्टर आदि को भी चेक कर अपने हिरासत में लिया गया है और स्कूल के स्टाफ से भी पूछताछ कर जांच पड़ताल की गई है।  बूलगढी प्रकरण की आड़ में जातीय दंगे भड़काने की साजिश रचने वाले लोगों के खिलाफ भी एसटीएफ द्वारा जांच पड़ताल करते हुए पूछताछ की जा रही है और इस मामले में एसटीएफ टीम द्वारा कांग्रेस के नेता श्यौराज जीवन से भी पूछताछ की गई है। बूलगढ़ी प्रकरण के बाद से गांव में पुलिस का पहरा आज भी है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। जबकि पीड़िता के परिजनों द्वारा अपने दैनिक कार्यों में अब धीरे-धीरे जुटते जा रहे हैं जिसके क्रम में उन्होंने कल अपनी खेती बाड़ी का काम शुरू करते हुए उन्होंने अपने बाजार की फसल की कटाई के बाद फसल को थ्रेसर के माध्यम से निकलवाया गया। हालांकि इस दौरान पूरे खेत के कोने कोने पर भारी पुलिस बल, पीएससी तथा थाना चन्दपा प्रभारी लक्ष्मण सिंह भी मौजूद रहे। बूलगढ़ी प्रकरण में जहां सीबीआई व एसटीएफ की जांच पड़ताल चल रही है वहीं कल सुप्रीम कोर्ट द्वारा उक्त मामले में आदेश देते हुए कहा गया था कि हाईकोर्ट पीड़ित परिवार व गवाहों की सुरक्षा सहित सभी पहलू देखेगा और सुनवाई उत्तर प्रदेश से बाहर भेजने का प्रश्न खुला है और इस पर जांच पूरी होने के बाद विचार किया जाएगा।