कानपुर नगर,जन सामना। अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर अतुल कुमार ने बताया है कि 10 दिसम्बर से 19 दिसम्बर तक 03 एयरमैन सेलेक्शन सेन्टर,एयरफोर्स स्टेशन, चकेरी कानपुर में 10 दिसम्बर भारतीय वायु सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली केवल उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियों के लिए है। इस रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है। पात्र अभ्यर्थी इस रैली में सम्मिलित होने हेतु केन्द्रीय वायु सैनिक चयन बोर्ड की बेबसाइट www.airmenselection.cdac.in पर 27 नवम्बर के सुबह 11 बजे से 28 नवम्बर के शाम 05 बजे के बीच रजिस्टेशन करा ले। अभ्यर्थी का जन्म 17 जनवरी2020 और 30 दिसम्बर 2003 दोनो दिवस शामिल के बीच होना चाहिए। अभ्यर्थी को इण्टरमीडियट या समकक्ष परीक्षा गणित, भौतिक विज्ञान एवं अग्रेजी विषयों के साथ कुल 50 प्रतिशत अंक और अग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण होना चाहिए। अभ्यर्थी को 03 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स कुल 50 प्रतिशत अंक और अग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण होने चाहिए। उन्होंने अपर श्रमायुक्त, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को रैली का व्यापक प्रचार.प्रसार कराने के भी निर्देश दिये।