Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहना पड़ेगा महंगा:अपर जिलाधिकारी

प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहना पड़ेगा महंगा:अपर जिलाधिकारी

प्रयागराज, जन सामना। प्रभारी अधिकारी( मतदान कार्मिक )अपर जिलाधिकारी( ना0आ ) ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि इलाहाबाद.झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन 2020 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी का दिनाॅंक 23.11.2020 एवं 25.11.2020 तथा माइक्रो आब्जर्वर को दिनाॅंक 25.11.2020 को द्वितीय पाली में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे समस्त पीठासीन, प्रथम मतदान अधिकारी एवं माइक्रोआब्जर्वर अनिवार्य रूप से दिनाॅंक 26.11.2020 पूर्वान्ह 11.00 बजे संगम सभागार, कलेक्ट्रट में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। निर्धारित समय पर अनुपस्थित पाये जाने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 में निर्दिष्ट प्राविधानों के अन्तर्गत सम्बन्धित पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी तथा माइक्रो आब्जर्वर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर विधिक कार्यवाही योजित की जायेगी।