Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने बच्चों को बांटे स्वेटर

जिलाधिकारी ने बच्चों को बांटे स्वेटर

कानपुर देहात, जन सामना।  शासन के मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बीआरसी अकबरपुर में निःशुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता की। स्वेटर वितरण कार्यक्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी व विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  स्वेटर वितरण कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः कालीन प्रार्थना के साथ निःशुल्क स्वेटर वितरण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बच्चों को मिठाई बांटी, मिठाई पाकर बच्चे प्रसन्न दिखे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों के साथ मिलकर अपनेपन का एहसास कराया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में बच्चों को मिठाई दे कर सबका मन मोह लिया। मिठाई वितरण के पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के कर कमलों द्वारा निःशुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। जिलाधिकारी ने अपने हाथों से बच्चों को स्वयं ही स्वेटर पहनाया जिससे उन्होंने समाज को एक संदेश भी दिया कि बच्चे हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण है। निःशुल्क स्वेटर वितरण के क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह व जिला समन्वयक सामुदायिक सहायक ने भी बच्चों को स्वेटर पहनाकर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित बच्चों को स्वेटर वितरण कराया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए पीटी व योग जरूरी है साथ ही कहा कि नन्हे मुन्ने बच्चे हमारे भविष्य हैं हमें इनका विशेष ध्यान देकर एक अच्छा इंसान बनाना है। वहीं जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देेशित किया कि सर्दी का मौसम चल रहा है तथा सभी विद्यालयों में बच्चों को निःशुल्क स्वेटर वितरण करा दे तथा कहीं किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये।   जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त, जिला समन्वयक मुस्ताक अहमद व खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह वर्मा व अभिषेक रस्तोगी द्वारा प्राथमिक विद्यालय नरिहा में भी बच्चों को निःशुल्क स्वेटर वितरण किया गया।