राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के नेतृत्व में विकलांगों ने आज रेलवेे स्टेशन पहुंच कर सरकार विरोधी नारे लगाए तथा हाथों में काली पट्टी बांधकर दिया धरना
कानपुर,जन सामना। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने कानपुर सेन्ट्रल रेलवेे स्टेशन पर विश्व विकलांग दिवस पर काली पट्टी बांधकर धरना दिया। ट्रेनो में रेलवेे रियायती यात्रा समाप्त करने का विरोध किया गया। रेल मंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन निदेशक कानपुर सेन्ट्रल रेलवेे स्टेशन को सौंपा गया। विकलांग पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इसके बाद रेलवेे स्टेशन से जिलाधिकारी कार्यालय तक शान्ति मार्च निकालने का प्रयास किया। जिसे जिला प्रशासन ने रोक दिया और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन लेकर कार्यवाही का भरोसा दिया। धरने को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की सरकार विश्व विकलांग दिवस पर पुरानी योजनाओं का विऺज्ञापन देकर फर्जी वाह वाही लुट रही है। इस सरकार ने विकलांग व्यक्तियों के नौकरी रोजगार व समाजिक सुरक्षा के लिए कुछ भी नहीं किया। विकलांग व्यक्तियों के पुनर्वास के लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं है। वीरेन्द्र कुमार कुमार कहा की सरकार देश के साढे़ दस करोड विकलांगों के साथ धोखा कर रही है। ट्राईसाईकिल, बैसाखी का वितरण कर सरकार की उपलब्धि बताना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा की सरकार बताये की कितने विकलांगों को नौकरी दिया। कितने को रोजगार दिये। इस सरकार में विकलांग व्यक्तियों के लिए बने कानून दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन नहीं हो पा रहा है। विकलांग व्यक्तियों की रिपोर्ट थाने में नहीं लिखि जा रही है। वीरेन्द्र कुमार ने कहा की विकलांग व्यक्तियों के लाभ वाली योजनाओं में भ्रष्टाचार हो रहा है। सीएम, पीएम इस पर कुछ नही करते। इस सरकार में प्रधानमंत्री दिव्यांग स्वावलम्बन योजना में करोणों रूपया का भ्रष्टाचार हुआ। भ्रष्टाचारी आज भी खुलेआम घुम रहे है, पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों का उन्हें संरक्षण प्राप्त है। ज्ञापन देने वालों में वीरेन्द्र कुमार, राहुल कुमार, अल्पना कुमारी, अशोक कुमार, कान्ति देवी कुशवाहा, शिवदेवी सिंह चौहान, अनिल कुमार वर्मा, पवन राने, आनन्द तिवारी, प्रेम कुमार तिवारी, दिलिप कुमार, गुड्डी दीक्षित, रामकुमार गुप्ता, दिनेश यादव सोनी आदि शामिल थे।