हाथरस,जन सामना। स्वायत शासन कर्मचारी महासंघ द्वारा आज नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कहा गया है कि आउटडोर कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज कराए जाने हेतु उचित निर्णय लिया जाए। महासंघ द्वारा अधिशासी अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि निकायों के आउटडोर कर्मचारियों द्वारा प्रारंभ से ही प्रतिदिन दोपहर 2 बजे अपनी उपस्थिति दर्ज करते आए हैं। जनपद की नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के साथ-साथ अन्य कई जिलों में भी इसी तरह उपस्थिति दर्ज की जा रही है। किंतु कुछ समय से यह देखा जा रहा है कि मंडल या जनपद के उच्चाधिकारियों द्वारा समय-समय पर आउटडोर कर्मचारियों की अनुपस्थिति प्रातः निरीक्षण के समय दर्ज कर दी जाती है। जबकि कर्मचारियों द्वारा दिन-रात कार्य करने के उपरांत अनुपस्थिति दर्ज किए जाने पर उनके मनोबल पर खास असर पड़ रहा है। जबकि विशेष सचिव के आदेशानुसार मंडल या जनपद के कार्यालय की सप्ताह में एक बार समय पर उपस्थिति का औचक निरीक्षण उच्चाधिकारियों द्वारा किए जाने के आदेश पारित किए गए हैं। उन्होंने अधिशासी अधिकारी से मांग करते हुए कहा है कि उक्त आदेश को दृष्टिगत रखनेे के साथ-साथ नगर की स्थानीय व्यवस्थाओं को देखते हुए कर्मचारियों के हित में उपस्थिति दर्ज करने हेतु उचित निर्णय लें। ज्ञापन देने वालों में महासंघ के जिलाध्यक्ष यशूराज शर्मा व प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य आशीष अस्थाना व अन्य कर्मचारी शामिल थे।