हाथरस,जन सामना। आगरा रोड स्थित एमजी पॉलिटेक्निक की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा किए जाने की शिकायत पर आज तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा मौके पर पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया गया और कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।
आगरा रोड स्थित एमजी पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार द्वारा कल तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से संस्था की जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने के संबंध में शिकायत की गई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुरलीधर गजानंद पॉलिटेक्निक संस्था के सामने पुराना हॉस्टल व उससे लगा हुआ प्लेग्राउंड है जो पुरानी पुलिस लाइन के नाम से जाना जाता है। संस्था के पुराने हॉस्टल के साथ लगी उत्तरी पूर्वी साइड में पुराने टयूवेल की कोठरी, सेफ्टी टैंक नाली बनी है जहां पर चिन्हांकन व हदबन्दी नहीं हुई है। शिकायत में कहा गया है कि गणेश शर्मा द्वारा संस्था के सेफ्टी टैंक को तोड़कर जेसीबी मशीन द्वारा संस्था की ऊंची जमीन को काटकर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। उन्होंने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से उक्त भूमि का शीघ्र ही चिन्हांकन व हदबंदी कराते हुए पॉलिटेक्निक भूमि पर किए जा रहे अवैध अतिक्रमण को रुकवाने की मांग की थी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा द्वारा मौके पर पहुंच कर उक्त जगह का स्थलीय निरीक्षण किया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल की शिकायत पर मौके पर निरीक्षण के दौरान पाया कि गणेश शर्मा द्वारा जेसीबी एवं अन्य उपकरण लगाकर पॉलिटेक्निक कॉलेज की भूमि पर अवैध कब्जे का प्रयास किया गया और निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिकायत को सही पाया और दोषियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।