हाथरस,जन सामना। परिवार नियोजन के प्रति लोगों में अधिक जागरूकता के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलने वाले इस पखवारे में लोगों को परिवार नियोजन से होने वाले लाभों की जानकारी दी जा रही है। परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों के बारे में भी बताया जा रहा है। इसके साथ ही कोविड-19 से बचाव के तरीके बताए जा रहे हैं। इस पखवाड़े की थीम परिवार नियोजन में पुरुषों की साझेदारी, जीवन में लाएं स्वास्थ्य और खुशहाली है। पुरुष नसबंदी लाभार्थियों को दी जाने वाली धनराशि 3 हजार रूपये और महिला नसबंदी लाभार्थियों को दी जाने वाली धनराशि 2 हजार रूपये है। समय से परिवार नियोजन अपनाएं अनचाहे गर्भ की चिंता से मुक्ति पाएं। महिला एवं पुरुष नसबंदी लाभार्थियों को उनके घर तक 102 एंबुलेंस के द्वारा घर तक ड्रॉप किया जाता है।जिला कार्यक्रम प्रबंधक बलवीर सिंह वर्मा ने बताया कि कोविड-19 के नियमों का पालन किया जा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, दो गज की दूरी मास्क लगाना है जरूरी, हैंडवाॅश करना जरूरी का पालन कराया जा रहा है। साथ ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह कोरोना से बचाव के सभी नियमों का पालन करें। जिला परिवार नियोजन लॉजिस्टिक प्रबंधक विजय पाल सिंह ने बताया कि लोग परिवार नियोजन की जानकारी व इसका उपयोग कर अपने परिवार को छोटा व खुशहाल बनाने के साथ ही देश के जनसंख्या स्थिरीकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। परिवार नियोजन के लिए महिलाओं के साथ ही पुरुषों की भागीदारी भी बहुत जरूरी है।
परिवार नियोजन के कार्यक्रम के अंतर्गत सेवाएं महिला नसबंदी, पुरुष नसबंदी, कॉपर-टी, माला-एन, छाया, अंतरा इंजेक्शन, निरोध आदि दी जातीं हैं। इनकी अधिक जानकारी के लिए अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल एवं आशा बहन और एएनएम से संपर्क कर सकते हैं। परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत अप्रैल 2020 से लेकर नवंबर 2020 तक महिला नसबंदी 376, पुरुष नसबंदी 7, पीपीआईयूसीडी 4751, आईयूसीडी 8391, अंतरा इंजेक्शन 2986 लाभार्थियों को दिया गया है। परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक स्वास्थ्य इकाई पर पुरुष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है।