हाथरस,जन सामना। शहर के चावड़ गेट चैराहा पर बीती रात्रि को एक बाइक सवार युवक के फायर बिग्रेड की गाड़ी की चपेट में आ जाने से जहां वह गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं उसकी उपचार को ले जाते समय मौत हो गई और उक्त मामले में घटना की रिपोर्ट कोतवाली सदर में दर्ज करा दी गई है। कोतवाली सदर क्षेत्र के तरफरा रोड निवासी करीब 30 वर्षीय युवक अंकुश वार्ष्णेय पुत्र दिनेश कुमार वार्ष्णेय अपनी बाइक पर सवार होकर बीती रात्रि को तरफरा रोड की तरफ जा रहा था, इसी बीच चावड़ गेट चैराहे के निकट फायर ब्रिगेड की गाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। उसको तत्काल गंभीर हालत में उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसके परिजन भी पहुंच गए। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर अग्निशमन अधिकारी एके सिंह जिला अस्पताल पहुंच गये जहां से घायल को गंभीर हालत में हायर सेन्टर रेफर कर दिया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। सीओ सिटी रूचि गुप्ता का कहना है कि कल शाम फायर बिग्रेड की गाड़ी आग बुझा कर लौट रही थी तभी चावड़ गेट के पास एक बाइक सवार युवक गाड़ी के पिछले पहिए की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे उपचार हेतु ले जाते समय उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।