Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाजपा ने वोट बढ़वाने के लिये किया मंथन

भाजपा ने वोट बढ़वाने के लिये किया मंथन

हाथरस,जन सामना। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर आगामी 5 दिसंबर को पुनः निरीक्षण और नए वोट बनाने के संबंध में शुरू होने वाले अभियान के विषय में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान, सिकन्द्राराऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा, सदर विधायक हरीशंकर माहौर और जिले के सभी पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष तथा मंडल प्रभारियों ने हिस्सा लिया।  बैठक की अध्यक्षता प्रेमसिंह कुशवाहा व संचालन जिला महामंत्री रुपेश उपाध्याय ने किया। बैठक में विषय रखते हुए वक्ताओं ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को मिलकर नवीन वोटों का निर्माण करना है तथा जो पुराने वोट नहीं हैं, उनको कटवाना है और इसके साथ ही अपने द्वारा बनाए गए वोटों की एक सूची बनानी है, जिनका कि 15 जनवरी से शुरू होने वाली मतदाता सूची से तालमेल करना है। बैठक में हरीशंकर राणा भूरा पहलवान, पवन रावत, विशाल गुप्ता, विवेक वार्ष्णेय, विष्णु बघेल, डिम्पल उपाध्याय, गगन शर्मा, विपिन लाल, बृजेश चैहान, प्रीति चौधरी, आशीष शर्मा, अविन शर्मा, विपिन लवानिया, दीपक उपाध्याय, नंदनी देवी, संध्या आर्य, हमवीर सिंह, अंशुल शर्मा, डब्बू पाराशर, मीरा माहेश्वरी, राजपाल सिंह, शिवदेव दीक्षित, देवचंद गौड, सत्यपाल सिंह मदनावत, राजेंद्र सिंह ढाकरे, अनिल सिसोदिया, प्रभात पचौरी , संत राज सिंह, सुनील गौतम, प्रमोद सागर, सुनील गुप्ता, योगेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।