Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वरासत में देरी करने पर लेखपालों लगा जुर्माना

वरासत में देरी करने पर लेखपालों लगा जुर्माना

 मैथा तहसील में वरासत के 143 प्रकरण लंबित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने लेखपालों पर लगाया जुर्माना
कानपुर देहात,जन सामना। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में हुई वरासत के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान मैथा तहसील में जिसमें लेखपालों के पास 143 ऑनलाइन प्रकरण समयावधि के उपरान्त लम्बित पाये गये। जिस पर जिलाधिकारी ने जनहित गारण्टी अधिनियत के प्राविधानों के अन्तर्गत प्रति प्रकरण 100 रूपये का जुर्माना लगाया गया जिसमें कुल 143 प्रकरणाें में 14.300 रूपये का जुर्माना लगाया है। जिलाधिकारी ने सभी लेखपालों को निर्देशित किया है कि वह लम्बित सभी वरासतों की जांच कर अविलम्ब निस्तारित कराना सुनिश्चित करें अधिरोपित जुर्माना तत्काल जमा करे, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। जिलाधिकारी ने सभी अन्य तहसीलों के उप जिलाधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि अपनी तहसीलों में वरासत के प्रकरणों को देख ले तथा जो लेखपाल के द्वारा प्रकरण लंबित हो उस पर कार्यवाही करते हुए जुर्माना लगाया जाये तथा प्रकरण को निस्तारित भी कराया जाये।