चंदौली। जिले की मुगलसराय पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए चार लोगों से चोरी के 20 वाहन बरामद करने का दावा किया गया है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बताया गया कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को रोकने तथा चोरों की गिरफ्तारी के लिए दिए गए आदेश के क्रम में मुगलसराय पुलिस द्वारा चकिया तिराहे पर वाहन चेकिंग की जा रही थी।इसी दौरान तीन बाइकों पर छह व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए, नजदीक आने पर पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा तो यह लोग मोटरसाइकिल लेकर तेजी से भागने का प्रयास किए, जिस पर पुलिस ने घेर कर चार लोगों को पकड़ लिया जबकि दो व्यक्ति पुलिस के हाथ नहीं लग सके। पुलिस ने मौके से तीन मोटरसाइकिलों को भी बरामद किया है। पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति कोई जवाब ना दे पाए जबकि मौजूदा मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट पर अंकित पंजीयन संख्या को ई चालान एप से चेक करने पर वाहन के प्रकार व रंग तथा चेचिस नंबर आदि में भिन्नता पाई गई। इस संबंध में चारों व्यक्तियों से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो बताये कि यह सभी गाड़ियां चोरी की है कई अन्य गाड़ियां भी हमने चोरी करके औद्योगिक नगर क्षेत्र के एक बंद पड़ी फैक्ट्री में छिपा कर रखे हैं। जिस पर पुलिस ने मौके पर जाकर एक ई रिक्शा और 16 मोटरसाइकिलों को मौके से बरामद किया। पकड़े गए लोगों ने बताया कि हम लोग गाड़ियों को चोरी कर धीरे-धीरे बिहार ले जाकर बेच देते हैं तथा मिले पैसे को आपस में बांट लेते हैं।पकड़े गये चारों अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।पुलिस ने पकड़े गए लोगों के नाम बलबीर कुमार गौतम निवासी अमोघपुर थाना अलीनगर चंदौली, सद्दाम खान निवासी वार्ड नंबर 23 ईदगाह मोहल्ला थाना डेहरी आन सोन जिला रोहतास बिहार, समीर फारुकी निवासी पटेल गली स्टेशन रोड डेहरी थाना डेहरी आन सोन जिला रोहतास बिहार तथा आशुतोष कुमार निवासी लाला कॉलोनी बताया। गिरफ्तारी व बरामदगी टीम में प्रभारी निरीक्षक एनएन सिंह, उपनिरीक्षक संजय सिंह, उप निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह, उप निरीक्षक सुनील कुमार मिश्र, उप निरीक्षक विपिन सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार सिंह, कांस्टेबल शैलेंद्र उपाध्याय, कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल अभिषेक कुमार, कांस्टेबल शंकर प्रसाद व कांस्टेबल हरीश कुमार यादव शामिल रहे।