चकिया/चंदौली। मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान द्वारा विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बच्चों के अधिकार एवं सुरक्षा हेतु एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन जनपद के विभिन्न स्थानों (धनरिया, धोबिया, कटरिया, करवादिया, नौडीहा, पसही) इत्यादि जगहों पर किया गया।जिसमें ग्रामसभा डिग्घी के वनवासी समुदाय में सामुदायिक भवन पर कार्यक्रम किया गया।जिसके मुख्य अतिथि चंदौली से बाल कल्याण समिति के चेयर पर्सन/मजिस्ट्रेट आराधना गुप्ता मैम के द्वारा मानवाधिकार दिवस के थीम से संबंधित बच्चों के अधिकार सुरक्षा के संबंध में प्रकाश डालते हुए कोरोना वायरस से कैसे बचा जाए इसके बारे में बताया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में आए बाल कल्याण समिति के इंद्रजीत शर्मा के द्वारा यह बताया गया कि जो समाज से वंचित लोग हैं शिक्षा स्वास्थ्य के संबंध में उनको मुख्यधारा से कैसे जोड़ा जाए एवं निराश्रित बच्चों को आर्थिक मदद देने के लिए सरकार के क्या-क्या योजनाएं हैं उसके बारे में बताया गया जैसे स्पंशरशिप योजना इत्यादि बताया गया इसके अगली कड़ी में समाज के बुद्धिजीवी व्यक्ति जितेंद्र प्रताप के द्वारा बच्चों को निरंतर उनके विकास उनके सर्वांगीण विकास के लिए अभी प्रेरित किया गया। संस्था के गुलाब, देवेंद्र, शिवम, लालसा, अरविंद ने समुदाय के लोग एवं बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार के द्वारा किया गया।