Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे में किया चोरी का खुलासा

कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे में किया चोरी का खुलासा

हाथरस। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक एवं सीओ सिटी के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आज चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।
उक्त सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी अरविन्द कुमार राठी ने बताया कि कल मुवीन पुत्र नबाव खां निवासी अग्रसैन पुरम ट्रांस यमुना कालौनी आगरा ने तहरीर दी थी कि नाई का नगला स्थित लियाकत अली के मकान से अज्ञात चोर आभूषण व नगदी चोरी कर ले गये हैं। कोतवाली पुलिस द्वारा 24 घंटे के अन्दर घटना का खुलासा करते हुये आरोपर दीपक पुत्र भगवती प्रसाद निवासी नाई का नगला को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से चोरी किये गये दो चूडी सोने की, दो लेडीज अंगूठी, एक टीका, एक कुन्डल, एक हार, दो रवा हार व 2100 रूपये बरामद किये हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार राठी, एसआई रविन्द्र कुमार, हैड कांस्टबिल सुभाष चन्द्र शामिल थे।