Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फर्जी तरीके से नियुक्ति लेने पहुंचा युवक गिरफ्तार

फर्जी तरीके से नियुक्ति लेने पहुंचा युवक गिरफ्तार

हाथरस। फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर एक व्यक्ति द्वारा कल जनपद न्यायालय परिसर में नियुक्ति लेने के लिए पहुंचने व उसके नियुक्ति पत्र के फर्जी होने के शक पर जांच पड़ताल करने पर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे आज कोतवाली पुलिस द्वारा जेल भी भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक कल जनपद न्यायालय प्रांगण में प्रशासनिक कार्यालय में एक व्यक्ति फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर पहुंच गया और उस पर कुछ शक होने पर जब अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा उसके बारे में जांच पड़ताल की तो पता चला कि उसका नियुक्ति पत्र फर्जी है तो इसकी सूचना तत्काल ही कोतवाली पुलिस को दी गई। जिस पर कोतवाली सदर पुलिस उसे पकड़ कर ले आई और उससे पूछताछ की गई तथा उक्त व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली में मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही की गई। बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति के नियुक्ति पत्र पर उसका नाम मिथलेश कुमार शाह पुत्र तपेश्वर शाह निवासी भीकापुर पोस्ट कोशियार थाना चैरी जनपद भोजपुर बिहार लिखा था।
उक्त संबंध में सीओ सिटी रूचि गुप्ता ने बताया कि जनपद न्यायालय में प्रशासनिक कार्यालय में फर्जी एवं कूटरचित नियुक्ति पत्र बनवा कर लिपिक की नौकरी प्राप्त करने आए व्यक्ति की प्रशासनिक कार्यालय द्वारा जांच की गई तो वह नियुक्ति पत्र फर्जी पाया गया। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। कोतवाली सदर प्रभारी अरविन्द कुमार राठी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।