Monday, April 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कालेज में हंगामा करने पर दो गिरफ्तार

कालेज में हंगामा करने पर दो गिरफ्तार

हाथरस। कोतवाली सदर क्षेत्र के आगरा रोड स्थित श्यामकुंज में एक विद्यालय संचालक के पुत्र एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख से एक समुदाय विशेष के युवकों द्वारा अभद्रता करने एवं कॉलेज में कुर्सियां फेंकने आदि के मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा 2 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ शांतिभंग की कार्यवाही की गई है।
जानकारी के मुताबिक शहर के आगरा रोड स्थित श्यामकुंज में एमएलडीवी पब्लिक इंटर कॉलेज में कक्षा 11 में पढ़ने वाले एक विशेष समुदाय के छात्र द्वारा कई माह से शिक्षण शुल्क जमा नहीं किए जाने व शुल्क मांगने पर अभद्रता करने तथा छात्र के परिजन व उसके अन्य मित्र कालेज की प्रधानाचार्या के कक्ष में कुर्सियां फेंकने व हंगामा करने लगे। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख आलोक गुप्ता भी आ गए और उन्होंने भी उक्त युवकों को शांत करते हुये समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवकों द्वारा उनके साथ अभद्रता कर दी गई। अभद्रता करने पर तत्काल कोतवाली प्रभारी को सूचना दी गई। जिस पर कोतवाली प्रभारी अरविन्द कुमार राठी पुलिस बल के साथ पहुंच गए और दोनों पक्षों को शांत कर दो आरोपियों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि विद्यालय में हंगामा करने के आरोप में दो लोगों को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।