Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उपजिलाधिकारी ने रैनबसेरा का किया औचक निरीक्षण,अलाव जलवाने के दिये निर्देश

उपजिलाधिकारी ने रैनबसेरा का किया औचक निरीक्षण,अलाव जलवाने के दिये निर्देश

मौदहा/हमीरपुर,जन सामना। उपजिलाधिकारी ने शुक्रवार की सुबह कस्बे में चल रहे रैनबसेरा में औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।और सभी इंतजाम सही पाये।साथ ही नगरपालिका की साफ सफाई पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही नगर पालिका परिषद के उपस्थित रजिस्टर को देखा और एक कर्मचारी के नदारत रहने पर उसमें अनुपस्थिति लगायी| जिस पर अधिशाषी अधिकारी ने कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं तहसील के राजस्व निरीक्षकों से कहा कि अपने अपने क्षेत्रों में अलाव जलवाने की व्यवस्था करें, ताकि इस हाड़कपाऊ सर्दी से लोगों को बचाया जा सके। सर्दी के मौसम को देखते हुए प्रत्येक कस्बे में रैनबसेरा संचालन किया जा रहा है जिससे राहगीरों को सर्दी से राहत प्रदान करते हुए रुकने की उचित व्यवस्था की जाए। जिस पर उपजिलाधिकारी अजीत परेश ने शुक्रवार की सुबह अचानक रैनबसेरा पहुंच वहां की व्यवस्था देखी, जिसमे साफ सफाई के अलावा वह अन्य व्यवस्थाओं में संतुष्ट दिखाई दिए।और कस्बे के मुख्य प्वाईंट्स पर भी अलाव जलाने की बात कही । इसी के बाद वह नगर पालिका परिषद पहुंचेए जहां उन्होंने कर्मचारियों के उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण कियाए जिसमें उन्होंने सलीम नामक कर्मचारी के अनुपस्थित पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने को अधिशाषी अधिकारी राजेश कुमार वर्मा को निर्देशित किया। साथ ही अधिशाषी अधिकारी व तहसील के राजस्व निरीक्षकों को नगर के प्रमुख स्थानों पर अलाव जलवाने के निर्देश दिए हैं ताकि शीतलहर से लोगोंए राहगीरों को बचाया जा सके। जिस पर अधिशाषी अधिकारी ने उक्त कर्मचारी का स्पष्टीकरण मांगा है। इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी के अलावा चेयरमैन रामकिशोर श्रीवास भी मौके पर मौजूद रहे हैं।
;फोटो.01द्ध