मौदहा/हमीरपुर,जन सामना। बीते 13 दिसम्बर से तहसील प्रांगण में अनशन पर बैठे संगठन सय्यद प्रेस क्लब के समर्थन में आज भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन ने जिला अधिकारी को सम्बोधित करते हुए एक ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में तैनात कर्मचारी को सौंपा।और अनशन कारी पत्रकारों से लम्बी वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनी।संगठन के प्रतिनिधि ब्रजकिशोर गुप्ता ने कहा कि संगठन 13 दिसम्बर से अनशन पर बैठा हुआ है लेकिन अभी तक किसी सक्षम अधिकारी ने उनसे बातचीत करने का समय नहीं निकाला है जबकि आमरण अनशन का आज तीसरा दिन है।यह बहुत ही दुखद बात है।साथ ही मांग की कि शीध्र ही अनशन कारी संगठन से बात कर उनकी उचित अनुचित मांगों पर विचार किया जाये क्योकिं अनशन कारियों की हालत दिन प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है जिससे संवैधानिक मानवाधिकारों का हनन होता प्रतीत हो रहा है।अगर संगठन की मांगों पर शीध्र ध्यान नहीं दिया गया तो भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन अनशन कारियों के समर्थन में अनशन पर बैठने के लिए बाध्य होगा।इस दौरान ब्रजकिशोर गुप्ता,मोहम्मद फरीद,मुईन उददीन,अयोध्या प्रसाद,अनूप कुमार, राजकुमार सहित कई संगठन के तमाम सदस्य मौजूद रहे।