फिरोजाबाद,जन सामना। एसओजी टीम व थाना नगला सिंघी पुलिस ने लूट करने वाली गैंग के चार लुटेरे को लूटी गई बाइक व लूट के अन्य सामान व अवैध असलाहों के साथ गिरफतार किया हैं। पुलिस ने इन्हें जेल भेजा है।एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि 27 सितम्बर 2020 को थाना नगला सिंघी क्षेत्र के अन्तर्गत कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा अवैध असलाह के बल पर खाद बीज व्यवसायी से शाम के समय दुकान बंद कर अपने साले के साथ घर जाते समय ग्राम गढ़ी भाउ से बनकट के बीच मार पीट कर मोटरसाइकिल व अन्य सामान को लूटा गया था। जिसको लेकर थाना नगला सिंघी में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस लूट की घटना के खुलासे के लिये एसओजी व थाना नगला सिंघी पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई थी। टीम ने मुखबिर की सूचना पर धीरपुरा की तरफ से रेलवे पुल के किनारे से चार लोगों को मय दो मोटरसाइकिलों के गिरफतार किया है। तलाशी में दो लोगों के पास से अवैध असलाह व कारतूस के अलावा 4550 रूपये नकदी बरामद की गयी है। उन्होंने गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम मनोज पुत्र रमेश चंद्र निषाद, विनोद कुमार पुत्र रमेश चंद्र निषाद निवासी बड़ा कुर्रा थाना नगला सिंघी, करूआ उर्फ कालीचरन पुत्र दीप चंद्र निषाद निवासी छारबाग थाना लाइनपार, नेत्रपाल पुत्र रतन सिंह निवासी तेज सिंह का पुरा थाना राजाखेड़ा धौलपुर राजस्थान बताये है। उन्होंने फरार अभियुक्त का नाम रामबाबू शास्त्री उर्फ रंगीला पुत्र सोफाली निवासी अलादीपुरा थाना बसईमौहम्मदपुर है। उन्होंने बताया कि फरार अभियुक्त गैंग का लीड़र है।
Home » मुख्य समाचार » चोरी व लूट करने वाले गैंग के 4 बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े, लूट की बाइक व अवैध असलाहों सहित गिरफ्तार