फिरोजाबाद,जन सामना। थाना लाइनपार क्षेत्र में बीते दिनों हुई एक युवक की मौत के मामले में पीड़ित परिजन को एसपी सिटी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने थाना पुलिस पर कोई कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है। लाइनपार क्षेत्र के दतौजी निवासी बबलू (19) पुत्र होतीलाल की बीे दिनों संदिग्ध मौत हो गयी थी। मृतक की मां ने हत्या का आरोप लगाया था। शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया गया था। इस मामले में मृतक युवक की मां सीमा वर्मा एसपी सिटी कार्यालय पर अपने अन्य परिजनों के साथ पहुंची। जहां उसने एसपी सिटी से पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है। इस मामले में एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्र ने बताया कि थाना लाइनपार क्षेत्र का प्रकरण है जो 12 तारीख की बताई गई है उसमें इन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुये कुछ लोगों को नामजद किया है। जिन लोगों पर आरोप लगाया है उन पर दो दिन पहले भी मुकदमा लिखाया था बाद में उसमें समझौता कर लिया। जिसको लेकर सीओ सदर को जांच सौंपी है। कल जांच आख्या मांगी है उसके बाद आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।