Monday, April 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बविता हत्याकांण्ड़ का खुलासा, हत्यारोपी पति व सौतेला पुत्र गिरफ्तार

बविता हत्याकांण्ड़ का खुलासा, हत्यारोपी पति व सौतेला पुत्र गिरफ्तार

फिरोजाबाद,जन सामना। थाना शिकोहाबादपुलिस ने कुछ दिन पूर्व हुये ममता हत्याकांण्ड़ के हत्यारोपी पति व उसके सौतेले पुत्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने षनिवार को दोनों को जेल भेजा है। शिकोहाबाद क्षेत्र के मोहल्ला रमेश नगर में 5 दिसम्बर को बिनीता देवी की गोली मारकर हत्या की गई थी। हत्या का आरोप उसके दूसरे पति व सौतेले पुत्र पर था। इस मामले में मृतक के पुत्र अंकित ने अपने सौतेले पिता आसाराम व सौतेले भाई सुमित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में थी। थाना प्रभारी सुनील कुमार तोमर पुलिस टीम के साथ शुक्रवार की रात क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने मुखविर की सूचना पर दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार हत्यारोपियों के नाम सुमित पुत्र आशाराम व आशाराम पुत्र मोहरमन सिंह बताये है। पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा व कारतूस बरामद किये है।