Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ठंड से बचाव को लेकर सामाजिक संस्था ने वितरण किये जरूरतमंदों कन्यायों को मास्क व गर्म कपड़े

ठंड से बचाव को लेकर सामाजिक संस्था ने वितरण किये जरूरतमंदों कन्यायों को मास्क व गर्म कपड़े

अकबरपुर/ कानपुर देहात,जन सामना। सोसाइटी फॉर इक्विटवल वॉलेंट्री एक्टिविटी सेवा संस्था के द्वारा असहाय, जरूरतमंद, कन्यायों को चाय पिला कर बिस्कुट, मास्क गरम जैकेट और स्वेटर वितरण कर ठंड से बचाव के लिए उनके परिजन को कम्बल दिए।आवास पर बच्चों को कपडे वितरण के अवसर पर संस्था की सचिव।संस्थापक कंचन मिश्रा ने अपील की जैसा कि हम सब अपने घर पर इस कड़ाकेदार ठंड में चाय की चुस्कियों के साथ शुरुआत करते हैं ,रजाई और गर्म कपड़े का सहारा ले रहे हैं तो सोचिए कि जो मजबूर लाचार जरूरतमंद गरीबी रेखा में जीवन यापन कर रहे लोगो का और सड़क के किनारे रहने को मजबूर लोगों का क्या हाल होता होगा।।मेरा सभी से विनम्र निवेदन है कि इस ठंड में ऐसे लोगों की मदद जरूर करें, क्योंकि भूखे को भोजन और ठंड में इन जरूरतमंद को कपडे दान कर पुण्य का कार्य अवश्य करें।हम सब के प्रयास से इन सब की मदद करना बहुत आसान हो जाएगा।आपके दरवाजे कोई जरूरतमंद आये तो वो खाली हाँथ न लौटे। कंचन मिश्रा ने कोविड प्रोटोकॉल के तहत बच्चों को मास्क लगवा कर कपड़े और खाद्य पदार्थ वितरित किये और भविष्य में भी उनकी जो समस्याएं हैं। वो यथासम्भव दूर करने का प्रयास उनके अपने स्तर से या अधिकारियों के माध्यम से अवगत करा जरूर दूर करने का प्रयास करेंगी। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अखिलेश तिवारी सदस्य सुनील पांडेय, मुकेश पुरवार, विनोद पुरवार, मयंक मिश्रा आदि मौजूद थे।