फिरोजाबाद,जन सामना। थाना जसराना क्षेत्र विलासपुर रोड पर लाइन सही करते समय करंट लगने से एक लाइनमैन झुलस गया। परिजन उसे जिला अस्पताल लाये है। जसराना के आबू अतुर्रा निवासी मुकेश पुत्र तेज सिंह शुक्रवार को विलासपुर रोड़ पर विद्युुत लाइन ठीक कर रहा था। बताया जाता है कि तभी अचानक करंट लगने के कारण गंभीर रूप से झुलस गया। तत्काल उसे जसराना संयुक्त चिकित्सालय लाया गया। जहां से चिकित्सक ने उसे फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया।