Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रोटी बैंक का हुआ शुभारंभ,बांटे कंबल 

रोटी बैंक का हुआ शुभारंभ,बांटे कंबल 

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद,जन सामना। नगर में गरीब, असहाय, दिव्यांग व साधुओं को सर्दी से बचाने के लिए जिले की प्रमुख संस्था रोटी बैंक के तत्वाधान में 5000 कम्बलो का निशुल्क वितरण 6 दिनों तक यानि 30 दिसम्बर तक किया जाएगा। शुक्रवार को कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि एसपी ग्रामीण राजेश कुमार तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में एसडीएम देवेन्द्र कुमार सिंह, सीओ बल्देव सिंह खनेडा व थाना प्रभारी सुनील तोमर रहे। अतिथियों द्वारा कुछ लोगों को अपने हाथों से कम्बल देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
कम्बल वितरण कार्यक्रम में एसपी ग्रामीण राजेश कुमार चैरसिया ने कहा कि रोटी बैंक संस्था हर सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है। आज संस्था द्वारा जिन गरीब असहाय लोगों को कंबल देने का कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय कार्य है। उप जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह ने कहा कि संस्था ने जो बीड़ा उठाया है वह काबिले तारीफ है। रोटी बैंक संस्था के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार आहूजा ने कहा कि आज लोगों को चाहिए कि वह जब भी कहीं बाहर जाएं तो अपनी गाड़ी में कुछ कंबल रख कर ले जाएं, जिससे रास्ते में सड़क किनारे सर्दी से ठिठुर रहे लोगों को कंबल दिया जा सके। इस मौके पर डॉ अजब सिंह यादव, डॉ एके आहूजा, रोटी बैंक संस्था के संयोजक राजीव कुमार गुप्ता, ठाकुर अश्वनी कुमार सिंह, डॉक्टर संजीव कुमार आहूजा, राजीव अग्रवाल, दयाशंकर गुप्ता, पूर्व पालिका अध्यक्ष रघुवर दयाल गुप्ता, मनोरमा गुप्ता, हरचरण सिंह चन्नी, विपिन अग्रवाल, सीए अतुल गुप्ता, सोनी गंभीर, शिक्षक शशांक पाठक, राजकुमार अग्रवाल, शिवा गुप्ता, डॉ आस मोहम्मद, जूली गुप्ता, ईशा आहूजा, रश्मि अग्रवाल, अंजू अग्रवाल आदि मौजूद रहे।फ अंत में राजीव गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन हरचरन सिंह चन्नी ने किया ।