हाथरस,जन सामना। जिले के पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल के कुशल निर्देशन में जनपद की पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली सदर पुलिस द्वारा दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 3 मोटर साईकिल बरामद की है। वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार राठी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंगअभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। जिनके कब्जे से चोरी की 3 मोटरसाईकिल एक स्पलेंडर रंग काला बिना नंबर प्लेट, एक टीवीएस विक्टर जीएलएस, एक होंडा पैशन प्रो संख्या यूपी 86 एन 2639 बरामद हुई हैं।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए लोगों ने अपने नाम नीटू पुत्र निरंजनलाल व विशाल उर्फ छोटे उर्फ पोते पुत्र प्रताप सिंह निवासीगण़ नगला भोजा बताए हैं। उन्होंने बताया कि उक्त पकड़े गए दोनों शातिर वाहन चोरों पर काफी मुकद्दमे दर्ज हैं और इनका लंबा आपराधिक इतिहास है तथा विशाल उर्फ छोटे उर्फ पोते पुत्र प्रताप सिंह पर करीब एक दर्जन मुकद्दमे दर्ज हैं। जिनमें चोरी, गैंगस्टर, गुंडा एक्ट आदि के मुकद्दमे शामिल हैं और इसकी कोतवाली में हिस्ट्रीशीट भी खुली हुई है। जबकि नीटू पुत्र निरंजनलाल पर भी करीब आधा दर्जन मुकद्दमे दर्ज हैं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार राठी, एसआई अमित प्रताप सिंह व इजहार अहमद, सिपाही शाकिर हुसैन, ललित कुमार सिंह, ललित कुमार शामिल थे।