Monday, April 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रशासन नेे कब्जा मुक्त कराई जमीन

प्रशासन नेे कब्जा मुक्त कराई जमीन

हाथरस,जन सामना। थाना हाथरस गेट इलाके के अलीगढ़ रोड स्थित जमुनाबाग प्रकरण में प्रशासन ने भारी पुलिस फोर्स के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए विवादित जमीन पर अवैध हस्तक्षेप करने वाले सतीश शर्मा से कब्जा हटवा कर असली कब्जाधारी हनुमान प्रसाद पोद्दार को पुनः कब्जा दिलवा दिया।राजनीतिक सरंक्षण के चलते दबंग व्यक्ति द्वारा हनुमान प्रसाद पोद्दार की जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा था, आज प्रशासन द्वारा यह कार्यवाही धारा 145 के तहत किए गए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर न्यायालय के आदेश के अनुपालन में की गई। मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा, क्षेत्राधिकारी सदर रुचि गुप्ता और भारी पुलिस बल तैनात रहा। वही जायदाद मालिक हनुमान प्रसाद पोद्दार ने बताया की मुकुल उपाध्याय के द्वारा फर्जी तरीके से इस जमीन का बैनामा कर दिया था जिस पर उनको कोई भी कार्य नही करने दिया जा रहा था आज प्रशासन ने उनका कब्जा हटवा दिया है।